कुँए में गिरे तीन टाँग वाले एक मगरमच्छ को वन विभाग कर्मियों के साथ स्नैक कैचर श्रीमाल ने रेस्क्यू कर डिमिया बाँध में छोड़ा
कुँए में गिरे तीन टाँग वाले एक मगरमच्छ को वन विभाग कर्मियों के साथ स्नैक कैचर श्रीमाल ने रेस्क्यू कर डिमिया बाँध में छोड़ा
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।शहर के प्रमुख पेयजल स्त्रोत डिमिया बाँध के नजदीकी कुऐं में एक तीन टांग वाले मगरमच्छ के गिरने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिस पर विभाग कर्मियों के साथ ललित श्रीमाल ने मौके पर गए।हालतों का जायजा लेने के बाद वनकर्मी और श्रीमाल मगरमच्छ को कुऐं से बाहर निकालने के लिए कुऐं में उतर कुछ घँटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सकुशल कुऐं से बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली ।मगरमच्छ को कुऐं से बाहर निकाल बाँध की तरफ ले जाया गया जँहा सावधानी के साथ मगरमच्छ को डिमिया बाँध में छोड़ दिया गया।रेस्क्यू स्पेशलिस्ट श्रीमाल ने बताया कि कुँआ करीब 20 फ़ीट गहरा था और उसमें पानी 3 फ़ीट तक ही गहरा था।