लाड़ली बहना सेना से संबंधित विभागीय अमले का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

लाड़ली बहना सेना से संबंधित विभागीय अमले का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

लाड़ली बहना सेना से संबंधित विभागीय अमले का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

लाड़ली बहना सेना से संबंधित विभागीय अमले का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । लाड़ली  बहना सेना से संबंधित विभागीय अमले का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्‍टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

इस दौरान बताया गया कि राज्य शासन द्वारा महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिले में लाड़ली बहना सेना का गठन प्राथमिकता से किया जा चुका है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना निर्धारित समय-सीमा में सेक्टर स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय प्रषिक्षण प्रदाय करेगें। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल ने विभागीय संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री लवनीत कोरी ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहना सेना के गठन एवं कार्य दायित्व के बारे में बताया गया।   

पुलिस विभाग से निरीक्षक श्रीमती अंजू शर्मा ने महिला कल्याण की संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। उन्‍होंने साईबर सुरक्षा एवं महिला एवं बाल अपराध संबंधी वैधानिक प्रावधानो के बारे में बताया एवं महिलाएं एवं बालिकाओं को साईबर क्राईम से बचने के सुझाव दिये गयें।

प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर ने महिला संरक्षण के लिए वन स्टॉप सेन्टर ‘‘सखी‘‘ के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं को आश्रय दिया जाता है। 

डीसीएम श्री ओमप्रकाश मालवीय ने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में विभागीय अमला एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।