तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर 29 अक्टूबर से
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। योग स्वस्थ जीवन का मूलाधार है। सही विधि से किया गया योग मनुष्य को जटिल से जटिल रोग से बचाने में सहायक है। योग के निरंतर अभ्यास के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है। टीवी पर देखकर योग सीखने की बजाय किसी प्रशिक्षित योग गुरु से प्रशिक्षण लेकर योगासन और प्राणायाम सीखना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर दिव्य योग संस्थान द्वारा 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को स्थानीय तुकोजीराव पवार स्टेडियम, भोपाल चौराहा पर देवास के आमजन के लिए नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें किशोर अवस्था से लेकर सभी आयुवर्ग के महिलाएं एवं पुरुष भाग ले सकेंगे। प्रात: 6 से 7.30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिव्य योग संस्थान के योग गुरू राजेश बैरागी द्वारा दिया जाएगा। इसी तारतम्य में बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारगण से चर्चा करते हुए योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि विगत दो वर्षो से दिव्य योग संस्थान द्वारा माँ चामुण्डा के श्रीचरणों में परेड ग्राउंड पर नियमित योगाभ्यास किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक महिला एवं पुरुष नियमित योगाभ्यास कर योग की सही विधि का ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें से अनेक माता एवं बहने तथा पुरुश कई जटिल रोगों से मुक्ति भी पा चुके हैं। आज वे स्वस्थ और प्रसन्न जीवन जीकर योग को वरदान मानकर निरंतर योगाभ्यास कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पूरे देवास के लोग योग से जुड़े, सही प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने तन-मन को स्वस्थ कर आरोग्यमय जीवन को प्राप्त कर स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें। दिव्य योग संस्थान इसी उद्देश्य को लेकर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें देवास के व्यापारी वर्ग, व्यावसायीजन, सर्विस करने वाले सभी महिला पुरुष, पत्रकार साथी योग प्रशिक्षण प्राप्त कर निरंतर अभ्यास की ओर अग्रसर हों। योग निर्धारित समय ठीक 6.00 बजे प्रारंभ होगा। इसमें भाग लेने वाले निर्धारित समय से पूर्व आकर अपना स्थान सुनिश्चित करें एवं अपने साथ दरी, चटाई या चादर तथा तोलिया अवश्य लेकर आएं। साथ ही ऐसे वस्त्र धारण कर आएं, जिससे योग करने में कठिनाई न हो। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से मदन सिंह धाकड़, फूल सिंह चावड़ा, देवी सिंह बैस, अनूप सिंह जादौन, गजराज गालोदिया, अभिषेक जैन, डॉ. धर्मेन्द्र कुमावत, डॉ. मेबरसिंह, श्रीकांत गौर, सचिन अग्रवाल, डॉ. महेन्द्र गालोदिया, मनीष वैष्णव, राममिलन चौधरी, डॉ. कमल नागर आदि उपस्थित थे। प्रेस वार्ता का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया। आभार नवीन नहार ने माना।