अंडरगारमेंट और जींस के अंदर लिक्विड फॉर्मेट में सोना
राजस्थान के युवक के अंडरवियर से निकला 1 किलो सोना
अंडरगारमेंट और जींस के अंदर लिक्विड फॉर्मेट में सोना
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कस्टम विभाग ने जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी का एक किलो सोना पकड़ा है दरअसल कस्टम विभाग ने यह सोना अंडरवियर में से निकाला है तस्कर अंडरगारमेंट और जींस के अंदर छिपाकर सोना ला रहा था आरोपी यात्री डबल अंडरवियर पहनकर तस्करी कर रहा था इस सोने को लिक्विड फॉर्मेट में लाया गया था सोना शारजहां से लाया गया था तस्कर एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था तस्करों से जब्त किए गए सोने का मूल्य 60 लाख से ज्यादा है अंदर कस्टम अधिकारी यात्री के अन्य सामान की जांच कर रहे हैं जांच में तस्करी के सोने की मात्रा और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह की है कस्टम विभाग ने इस तस्कर को शक के आधार पर पकड़ा है इस यात्री के अंडरगारमेंट और जींस के अंदर लिक्विड फॉर्मेट में सोना छिपा हुआ मिला जांच में सामने आ गया कि तस्कर यात्री ने डबल अंडरवियर पहन रखी है ।