बिना अनुमति जब्त की गई स्टॉक से उठाई जा रही रेत:कोलमी

बिना अनुमति जब्त की गई स्टॉक से उठाई जा रही रेत:कोलमी

अनूपपुर| रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोलमी में अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध की गई जब्ती की कारवाही के साथ जब्त किए  गए रेत स्टाक पर निगरानी करने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर जब्त रेत स्टॉक से जोर जबरदस्ती रेत उठाई जा रही है जिसके कारण प्रशासन की कार्रवाई दिखावा रह गई है|

आलम यह है

विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में रेत माफिया व पंचायती जनप्रतिनिधि के सांठगांठ कर दादागिरी एवं बलपूर्वक से जब्त की गई रेत को गांव के दबंगों ने भंडार से उठा रहे हैं और विक्रय कर मोटी रकम वसूल रहे हैं, लेकिन इसके विरुद्ध पंचायत व प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है| जबकि जब्त की गई रेत को पंचायत की अभिरक्षा में विभाग द्वारा रखवाया गया है|

विदित हो कोलमी के समीप सोन नदी संगम घाट से उठाकर मुक्तिधाम के पास कोलमी में किसान के निजी जमीन पर ठेकेदार के द्वारा 90 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसे पूर्व खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य के नेतृत्व में अगस्त 2021 को जब्ती बनाकर पंचायत के सुपुर्द किया गया था जिसकी कार्रवाई अभी चल रही है| बावजूद जनप्रतिनिधियों के नजर के सामने से प्रशासन द्वारा जब्त की गई रेत को जनप्रतिनिधि के साठ से स्थानीय दबंगों ने खुलेआम भंडार से रेत उठा रहे हैं तो इससे  प्रशासनिक कार्रवाई का कोई औचित्य ही नहीं बचता है|