सर्विस रोड़ निर्माण में किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग, कलेक्टर से की शिकायत
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। इंदौर रोड विकास नगर से सनसिटी पार्ट 1 तक बन रहे सर्विस रोड़ में की जा रही घटिया सामग्री को लेकर पूर्व पार्षद राजेश डांगी ने सोमवार को कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। श्री डांगी ने बताया कि विकास नगर के पास सर्विस रोड़ का कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण निरंतर जारी है। निर्माण कार्य को खुदाई कर रोलिंग किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सिर्फ मूरम डालकर रोलिंग कर दिया गया और उसके उपर डायरेक्ट डीएलसी कर दिया गया। सडक़ निर्माण में जीएसबी का कही भी इस्तेमाल नहीं किया गया। डीएलसी 6 इंच का होना चाहिए, लेकिन 2 इंची के लगभग किया जा रह है। ठेकेदार द्वारा सीसी रोड़ निर्माण होने के बाद 1 मीटर दोनो और मुरम से सोल्डर भरना था, लेकिन मिट्टी से सोल्डर भर दिये गए। मोरम का कही भी इस्तेमाल नहीं किया गया। 1 मीटर खुदाई कर नीचे का बेस बनाना था वहा भी नहीं किया गया। पूरे सर्विस रोड़ का वाटर लेवल भी नहीं किया है। गर्ग सेट के सामने पुलिया है, भारी मात्रा में पानी निकलता है। उस पुलिया में केवल दो पाइप डालकर निकासी कर दी गई। आसपास का पानी आता है कि मेन हाइवे पर पानी ऊपर से बहता रहता है। क्षेत्र के लोग काफी परेशान रहते है। बारिश के समय पानी बहने की ज्यादा समस्या उत्पन्न होती है। श्री डांगी ने कलेक्टर से मांग की है कि ठेकेदार द्वारा पूर्ण लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौके पर एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है। करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर उचित कार्यवाही की जाए।