अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम की एक ओर कार्यवाही, एक डंपर व 2 ट्रेक्टर का पीछा कर पकड़ा

अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम की एक ओर कार्यवाही, एक डंपर व 2 ट्रेक्टर का पीछा कर पकड़ा

अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम की एक ओर कार्यवाही, एक डंपर व 2 ट्रेक्टर का पीछा कर पकड़ा

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। अवैध खनन के खिलाफ सोमवार डीएसटी टीम ने एक ओर कार्यवाही करते हुए क्वार्ट्ज़ पत्थर 1 डंपर व 2 ट्रैकर का पीछा कर पकड़ा। टीम के हैड कानि नवीन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी व पुलिस निरीक्षक दिलीप के सुपरविजन में जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर सूचना मिली की पालवड़ा गांव में अवैध रूप से क्वार्ट्ज़ पत्थर की खदान बनाकर खनन करते की सूचना पर दबिश गई। मौके पर क्वार्ट्ज़ पत्थर से भरे एक डंपर व 2 ट्रेक्टर डीएसटी दल ओ देखकर उदयपुर रोड तरफ भागने लगे। जिनका डीएसटी टीम ने पीछा करने पर वाहनों के चालक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने वाहनों को डिटेन कर सदर थाना पुलिस को किया सुपुर्द।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कानि नवीन कुमार, कानि महावीर,मुकेश, यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद थे।