पटवारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी, धरने पर बैठ किया प्रदर्शन
पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इनके लिए कोई सकारात्मक जवाब सामने नहीं
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर जिले के पटवारियों की कलमबंद हड़ताल लगातार 14 वें दिन भी जारी रही। पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इनके लिए कोई सकारात्मक जवाब सामने नहीं आया है। ऐसे में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे के नेतृत्व में पटवारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से मण्डुक पुष्कर धरना स्थल पर बैठ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यह हड़ताल मांगे पूरी नही होने तक जारी रहेगी। पटवारियों की कलम बंद हड़ताल होने से किसानों को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उनकी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल से किसानों के भूमि संबंधित कार्य, फसल बीमा, मूंग खरीदी, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जाति प्रमाण पत्र, भूमि की खरीद बिक्री, रजिस्ट्री, फसल गिरदावरी कार्य, वैक्सीनेशन, पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना, बीपीएल सर्वे, अवैध कॉलोनियों का सर्वे, भूमि बंटवारा, नामांतरण, फोती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, आबादी सर्वे, आबादी पट्टा वितरण सहित अन्य कई काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों की प्रमुख मांग है कि पटवारियों का वेतनमान 2800 ग्रेड पे किया जाए, जिससे उन्हें होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। नवीन पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। प्रदेश के सभी पटवारियों का स्थानांतरण गृह जिले में ही किया जाए, उन्हें अन्य जिलों में ना भेजा जाए। इस दौरान देवास तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, टोंकखुर्द तहसील अध्यक्ष विनोद तंवर, सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेल, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष राजेश जोशी सहित जिलेभर के पटवारियों ने धरने में हिस्सा लिया।