बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर कन्हैयालाल भील के हत्यारो को सजा दिलाने की रखी मांग
बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर कन्हैयालाल भील के हत्यारो को सजा दिलाने की रखी मांग
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। भारतीय ट्राइबल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर कन्हैयालाल भील के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कन्हैयालाल भील को बन्धक बनाकर पीटा गया। यहां तक कि युवक को पिक-अप वाहन के पीछे रस्सी के बांधकर घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई, दरिदंगी की हद तो तब मानवता को शर्मशार कर गई, जब ताण्डव नृत्य वीडीओ के रूप में आरोपियों ने जगजाहिर किया। उक्त घटना को लेकर आदिवासी समाज दु:खी है, चिन्तित है। देश को पूछना चाहता है कि दरिन्दो की दरिंदगी को हवा देने वाले कौन लोग है? हम यह महसूस कर रहे कि यह कृत्य आदिवासीयों में खोफ पैदा करने की सोची-समझी साजिश भी हो सकती है, पर इनके मंसूबे पुरे हरगिज नही होंगे, जब तक आरोपियों को मौत की सजा नहीं होगी आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेंगा। आरोपी दरिंदगो को फांसी की सजा मिले ऐसी सख्त कार्यवाही कराने, दो करोड़ रूपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को नौकरी देने की तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करवाने की महामहिम राष्ट्रपति से भारतीय ट्राईबल पार्टी राजस्थान मांग करती है।