देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई।

कार्रवाई में 7 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध, विदेशी मदिरा, देशी मदिरा, हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त। जप्त सामाग्री का मूल्य 41हजार 810 रूपये।

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा  पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई।

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा  पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई।


कार्रवाई में  7 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध,  विदेशी मदिरा, देशी मदिरा, हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त।

जप्त सामाग्री का  मूल्य 41हजार 810 रूपये।


KTG समाचार लखन दास बैरागी dewas मध्य प्रदेश

          देवास । कलेक्टर श्री  चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार  जिले में आबकारी विभाग द्वारा  पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा  वृत्त देवास अ एवं टोंक खुर्द के बाईपास एवं हाईवे पर गस्त एवं चेकिंग की गई जिसमें 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम तहत पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 10 पाव विदेशी मदिरा एवं 30 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किए गए, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य 2810 रूपये है। इसी प्रकार आबकारी दल द्वारा वृत्त देवास ब में कार्रवाई की गई। जिसमे 55 लीटर हाथ भट्टी  मदिरा एवं 560 किलो लहान जप्त कर 03 प्रकरण  कायम कर विवेचना में लिये गए। जप्त सामग्री का  बाजार मूल्य 39 हजार  रूपये  है।
  कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव,डी.पी.सिंह , मुख्य  आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, नितिन सोनी ,आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, किशोर सिसोदिया सम्मिलित थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।