आगामी विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 04 जून/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार गुरूवार को अपरान्ह 01 बजे श्री इन्तेखाब आलम, मा0 अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के विश्राम कक्ष में लंबित आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की सूची सहित आगामी विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त फाईनेन्स कम्पनियों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में श्रीमती सपना त्रिपाठी प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर एवं फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिसमें मा0 महोदय द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पृथक रूप से चिन्हित करते हुए समस्त सम्बन्धित न्यायालय व समस्त फाइनेन्स कम्पनियों से लम्बित आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की सूची मगवायी जाये, जिससे आगामी विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जा सके। साथ ही समस्त फाइनेन्स कम्पनी जनपद सुलतानपुर (जैसे- श्रीराम सिटी यूनियन फा0 का0, श्रीराम ट्रान्सपोर्ट, मैग्मा फा0 क0 सहित आदि को पुनः 07 जून, 2022 सायं 04ः30 बजे विशेष लोक अदालत के आयोजन हेतु मा0 अपर जनपद/न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के विश्राम कक्ष बैठक आयोजित की जायेगी।