गुजरात के लिए 2.5 लाख रुपये कीमत की तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी तस्करों को बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ा

गुजरात के लिए 2.5 लाख रुपये कीमत की तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी तस्करों को बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ा

गुजरात के लिए  2.5 लाख रुपये कीमत की तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी तस्करों को बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ा

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पूर्णरूप से शराबबंद राज्य गुजरात के लिए शराब तस्करों किसी स्वर्ग के रास्ते से कम नही माना जाता है इसी रास्ते से शराब तस्कर शराब तस्करी कर खूब चाँदी कूटने का प्रयास करते है । शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए आये दिन नए नए तरीके आजमा कर शराब गुजरात तक ले जाने की कोशिश करते है लेकिन बिछीवाड़ा पुलिस की मुस्तैदी और मजबूत विकसित मुखबिरी तंत्र की वजह से बिछीवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते है।आज रविवार को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने करीब 2.5 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी तस्करों को पकड़ने में एक ओर सफलता हासिल की। थानेदार बिछीवाड़ा रिज़वान खान ने बताया कि आज रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी के सामने एक पिकअप को रुकवाया। जांच के दौरान लकड़ी की पट्टियों के नीचे छुपाकर तस्कर करीब 2.5 लाख की अंग्रेजी शराब राजसमंद से गुजरात के सूरत ले जा रहे थे।शराब से भरी पिकअप को जब्त कर तीनो आरोपियों को बिछीवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया और मामले काअनुसंधान करने में लगी है