डीएसटी टीम ने क्वार्ट्ज़ पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को डिटेन कर आसपुर थाने को अग्रीम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंपा

डीएसटी टीम ने क्वार्ट्ज़ पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को डिटेन कर आसपुर थाने को अग्रीम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंपा

डीएसटी टीम ने क्वार्ट्ज़ पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को डिटेन कर आसपुर थाने को अग्रीम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंपा

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज

डूंगरपुर।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में और हैड कांस्टेबल नवीन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को अवैध रूप से खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिछीवाड़ा थाना सर्कल के कराड़ा से ढाणी कटकेश्वर तरफ आते हुए एक ट्रेक्टर जिसमे अवैध रूप से क़वार्ट्स पत्थर भरे हुए थे को मुखबिर सूचना पर डिटेन किया गया। चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमेश ननोमा निवासी काब्जा होना बताया साथ ही परिवहन के कोई वेध कागजात नही होने पर टीम डीएसटी ने क़वार्ट्स पत्थरों से भरा ट्रैक्टर मय चालक के पुलिस थाना आसपुर को सुपुर्द किया lइधर आसपुर पुलिस ने खनन विभाग को सूचित कर दिया है जिस पर खनन विभाग मौके पर पहुँच आवश्यक पैनल्टी वसूल करने की कार्यवाही करेगी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हैड कानि नवीन कुमार,कानि महावीर,मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद थे।