भैरुजी मेले में महिला से छेड़छाड़ बचाने गए पति व देवर पर धार दार हथियार से हमला कर किया घायल एक गिरफ्तार

महिला के पति व देवर के सिर पर पंच से वार करके फरार हो रहे थे लेकिन पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा

भैरुजी मेले में महिला से छेड़छाड़ बचाने गए पति व देवर पर धार दार हथियार से हमला कर किया घायल एक गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिले के रामगढ़ में भेरुजी मेले में प्रसाद चढ़ाने गए महिला के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। बचाने गए महिला के पति पर किया धार हथियार से वार किया। घायल ने रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। महिला के पति व देवर के सिर पर पंच से वार करके फरार हो रहे थे लेकिन पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। भैरुजी मेले में हुई मारपीट की रामगढ़ थाने पर घायल रमेश ने रिपोर्ट पेश है कि रामगढ़ कस्बे में भरे भैरूजी के मंदिर के मेले में मेरी पत्नी परिजनों के साथ प्रसाद चढ़ाने के लिए आई थी तो प्रसाद चढ़ाकर के बाद मेला देखने के लिए जा रही थी मंदिर के पास 3 मनचले युवक खड़े थे । उन्होंने मेरी पत्नी के साथ गंदी हरकत की इसी बात को लेकर मेरी पत्नी ने शोर मचाया लोगों की भीड़ लग गई । मैंने भैरू जी के मंदिर के सामने समोसा कचोरी की दुकान लगा रखी थी । महिला की आवाज सुनकर दुकान छोड़कर देखने के लिए गया तो देखा कि मेरी पत्नी और परिवार की महिलाएं थी। जिनके साथ तीन युवक गंदी हरकत कर रहे थे मैंने उन तीनों युवकों को किस बात का ताना दिया तो उन तीनों युवकों ने मेरे साथ मारपीट चालू कर दी । एक युवक ने पंच निकालकर मेरे सिर पर वार किया झगड़ा की सूचना पर मेरा भाई भी आ गया बीच बचाव करने लगा तो उन तीनों युवकों ने धारदार हथियार से मेरे भाई के सिर पर वार कर दिया । युवक ने जान बचाकर अपनी दुकान की तरफ भागा तो वह तीनों पीछे पीछे भागते हुए हैं और दुकान पर भी मेरे साथ मारपीट करने लगे दुकान के गले में कुछ नकदी थी उनको भी तीनों युवकों ने निकाल कर फरार होने लगे इतने में पुलिस मौके पर आ गई और पुलिस ने एक युवक लक्ष्मी नारायण यादव निवासी सोनागढ़ को गिरफ्तार कर लिया । झगड़े की सूचना पर डीएसपी कमल प्रसाद मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचा । मेले में घटनास्थल का जायजा लिया गया । रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि मेले में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में तीन बदमाश युवकों ने महिला के पति देवर व परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट की है पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है उनको भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।