एसएसबी जवान हुआ आनलाइन ठगी का शिकार,

एसएसबी जवान हुआ आनलाइन ठगी का शिकार,

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। केवाइसी अपडेट करने के नाम पर एक बार फिर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार सीमा सुरक्षा बल के जवान को अपना शिकार बनाया गया और उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली। जवान ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। चतुर्थ वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का आरक्षक ट्रेडमैन मोहन लाल ने पुलिस थाना सिकसोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिकसोड़ क्षेत्र में कार्यरत है। 10 दिसंबर को दोपहर दो बजे मेरे मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का काल आया था, जिसने मेरे बैंक के रेजिस्ट्रड मोबाईल नंबर का केवाइसी करने को कहा गया। उक्त व्यक्ति ने मुझे माइ जियो एप खोलने को कहा। जिसके बाद एनीडेक्स एप डाउनलोड करने काे कहा। उनके द्वारा बताई प्रकिया का पालन मेरे द्वारा किया गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने मुझे मेरे रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर के साथ पोर्ट लिख कर उन्हे भेजने को कहा गया और मोबाइल रिचार्ज करने को कहा गया। रिचार्ज नहीं होने पर एटीएम कार्ड से रिचार्ज करने को कहा गया। जिसके बाद 1 रुपये ट्रांसफर कराया गया। 1 रुपये ट्रांसफर होने के बाद मेरे बैक खाते से राशि ट्रांसफर होना शुरू हाे गया। जिसमें 15000, 10000, 25000, 20000, 10000, 10000, 20000, 10000 कुल 95000 रुपये मेरे खाते से कट गए। जिसका संदेश मेरे मोबाइल पर आने पर मुझे जानकारी हुई। अज्ञात व्यक्ति ने केवाइसी करने का झांसा देकर मेरे साथ आनलाइन ठगी की। पुलिस ने एसएसबी जवान की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के िखलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।