कुएं से पुलिस ने 12 दिन पुराना शव बरामद किया
राजगढ़ से नगरपालिका कार्मिक जुगनू तमोली व उसकी टीम को मौके पर बुलाकर व्यक्ति का शव कुएं से निकलवाया
कुएं से पुलिस ने 12 दिन पुराना शव बरामद किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ टहला थाना क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव के एक कुएं से पुलिस ने 12 दिन पुराना शव बरामद किया है । टहला थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि राजपुरबड़ा गांव के सरपंच ने उन्हें सूचना दी कि कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है । इस पर वो पुलिस जाप्ते के साथ राजपुरबड़ा गांव पहुंचे । राजगढ़ से नगरपालिका कार्मिक जुगनू तमोली व उसकी टीम को मौके पर बुलाकर व्यक्ति का शव कुएं से निकलवाया । मृतक राजपुर बड़ा गांव निवासी नेतराम नाली 56 पुत्र श्रवण लाल था । नेतराम 21 नवम्बर 2021 को घर से चला गया था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजपुर बड़ा निवासी संतोष सैनी ने 26 नवम्बर को टहला थाने में दर्ज कराई थी । राजपुरबड़ा गांव के खेतों के बीच करीब अस्सी फीट गहरे तथा उसमें भरे करीब बीस फीट पानी में गिरने से नेतराम माली की मृत्यु हो गई । मृतक नेतराम मानसिक रूप से पीड़ित था । थानाप्रभारी ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड एफएसएल एवं एमओबी टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए । मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए देर सायं राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।