भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB कोटा देहात की टीम ने 17 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
घूसखोर सहायक कृषि अधिकारी ने 22 हजार की मांगी थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB कोटा देहात की टीम ने 17 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बारां में सहायक कृषि अधिकारी 17 हजार लेते ट्रैप रिश्वत की रकम लेकर भाग रहा था ACB ने पीछा करके दबोचा फाइले पास करने के एवज में मांगी थी 22 हजार की रिश्वत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB कोटा देहात की टीम ने बारां में घूसखोर सहायक कृषि अधिकारी को पकड़ा है। आरोपी सहायक कृषि अधिकारी AO राजकमल मीणा 34 ने परिवादी से भुगतान की फाइल पास करने की एवज में 17 हजार की रिश्वत ली थी। रिश्वत की रकम लेकर आरोपी पैदल की भागने लगा। इस दौरान उसे बाइक की याद आ गई। जैसे बाइक स्टार्ट करने लगा। ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। ACB कोटा देहात ASP प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी रजनीकांत ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी सोलर कम्पनी की डीलर शीप है। प्रधानमन्त्री कृषक कुसुम योजना में उसके 24 किसानों के खेतों पर 5 एचपी सोलर पम्प स्थापित करने का काम किया जा रहा था। योजना में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। कम्पनी को भुगतान होने के बाद ही डीलर को कमीशन दिया जाता है। परिवादी ने भुगतान के लिए 24 फाइल उद्यान विभाग बारां में भिजवाई थी। जिसमें से 19 फाइल कम्पनी भुगतान हेतु पास कर दी गई थी। 5 फाइल रोक ली गई। आरोपी इन सभी 24 फ़ाइलों के लिए प्रति फाइल 1 हजार रुपए के हिसाब से 24 हजार की रिश्वत मांग रहा था। सौदा 22 हजार में तय हुआ शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी में 5 हजार रुपए लिए। जिसके बाद आज ACB ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। CI वासुदेव की टीम ने आरोपी को 17 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।