जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी की फर्जी फेसबुक आईडी से डॉंक्टर इंजीनियर समेत कई लोगों को ठगा
पुलिस स्टेशन की टीम ने अलवर पुलिस के सहयोग से 7 जनों को गिरफ्तार तथा एक नाबालिग को दस्तयाब कियापुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह की फेसबुक आईडी का हैक कर लिया
जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी की फर्जी फेसबुक आईडी से डॉंक्टर इंजीनियर समेत कई लोगों को ठगा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर मेवात के साइबर ठग देशभर में साइबर फ्रॉड का जाल बिछा चुके हैं । इस बार अलवर के शातिर साइबर ठगों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी की ही फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उससे डॉक्टर इंजीनियर समेत कई लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना डाला । इस मामले में अलवर आई जम्मू कश्मीर के गांधी नगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने अलवर पुलिस के सहयोग से 7 जनों को गिरफ्तार तथा एक नाबालिग को दस्तयाब किया है । जानकारी के अनुसार मेवात के शातिर ठगों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह की फेसबुक आईडी का हैक कर लिया और उनके नाम व फोटो से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली । शातिर ठगों ने एडीजी की फर्जी फेसबुक आईडी से ओएलएक्स पर मैसेज डाला कि यहां से एक बटालियन दूसरी जगह जा रही है । बटालियन का फर्नीचर सहित काफी सामान बेचना है । सस्ते दामों में सामान बेचने का लालच देकर इन शातिर ठगों ने दिल्ली के डॉक्टर और जम्मू के इंजीनियर से लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड कर डाला । इसके अलावा इन शातिर ठगों ने अलग अलग सामान बेचने के नाम पर काफी लोगों से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं ।