दो अलग अलग जगहों से अवैध रूप से भंडारित 480 बोरी धान जब्त

दो अलग अलग जगहों से अवैध रूप से भंडारित 480 बोरी धान जब्त
कांकेर।राजस्व विभाग और मंडी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने दो अलग अलग गांवों में छापामार कार्यवाही कर कुल 480 बोरी धान जप्त किया है।
ग्राम रानवाही एवं ग्राम भानबेड़ा में  किराना की दुकानों में धान का अवैध भंडारण किया गया था, इनके द्वारा छत्तीसगढ़ कृषि मंडी अधिनियम का पालन नही एवं पंजी संधारित नही करने के कारण धान जप्त कर दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जितेंद्र यादव के नेतृत्व एवं तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा तथा मंडी अधिकारी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की। जांच टीम ने पहले ग्राम रानवाही में स्थित राकेश गुप्ता के दुकान में जांच किया। जिसमें दुकान से 130 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया। इसी प्रकार भानबेड़ा में स्थित मनीष किराना स्टार्स से 350 बोरी धान का अवैध भंडारण मिला ।
दोनों दुकानों में मिले धान को जप्त कर कार्यवाही की गई।