महात्मा गांधी हॉस्पिटल में डॉंक्टर नहीं होने पर मरीज के परिजनों का हंगामा देखने को मिला
डॉंक्टर नहीं होने पर एक महिला की इलाज ना मिलने पर मृत्यु हो गई परिजनों ने हंगामा किया
महात्मा गांधी हॉस्पिटल में डॉंक्टर नहीं होने पर मरीज के परिजनों का हंगामा देखने को मिला
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
जोधपुर राजस्थान जोधपुर शहर का हार्टबीट माना जाने वाला महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में गत दिवस सुबह करीब 7:00 बजे के मध्य डॉंक्टर नहीं होने पर मरीज के परिजनों का हंगामा देखने को मिला दरअसल इमरजेंसी में डॉंक्टर नहीं होने पर एक महिला की इलाज ना मिलने पर मृत्यु हो गई परिजनों ने हंगामा किया फिर भी इमरजेंसी में एक भी डॉंक्टर मौजूद नहीं रहा महिला के परिजनों ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीज को देखने के लिए सुबह के समय डॉंक्टर नहीं मिलते जैसे जैसे आउटडोर का समय आता रहता है उससे पहले ही डॉंक्टर इमरजेंसी वार्ड में नहीं मिलते इससे आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना देखने को मिलता है वहां पर मौजूद एक भी डॉंक्टर नहीं होने के कारण एक महिला की मौत हो गई वही इस घटना को लेकर परिजनों का हंगामा देखने को मिला और परिजन रोते बिलखते हुए नजर आए वहां पर तैनात गार्ड ने वीडियो बना रहे लोगों को कहा कि वीडियो मत बनाओ डॉंक्टर अभी आ जाएंगे लेकिन डॉंक्टर नहीं पहुंचे और इलाज न मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई हालांकि इमरजेंसी वार्ड में कुछ नर्सेज दिखाई दी लेकिन डॉंक्टर न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई यही वजह है कि सुबह के समय इमरजेंसी में डॉक्टर न रहते हैं और परिजनों को काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ता है।