पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को बाहर जाने को कहा मामला दर्ज करने से भी इंकार कर दिया

नीमराणा थाना एएसआई सुबेसिंह दोनों चोरों को थाने ले आये

पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को बाहर जाने को कहा मामला दर्ज करने से भी इंकार कर दिया
नीमराणा अलवर राजस्थान

पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को बाहर जाने को कहा मामला दर्ज करने से भी इंकार कर दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

भैंस चोरी की रिपोर्ट लिखने से किया नीमराणा पुलिस ने इनकार जबकि ग्रामीणों ने ही भैंस चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़कर किया था नीमराणा थाने के एएसआई सुबेसिंह के हवाले ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के नाम बताने के लिए भी किया इनकार ग्रामीणों व पुलिस में नीमराणा थाना परिसर में हुआ विवाद थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया का कहना कि मैं बाहर हूँ मुझे मामले की जानकारी नही है सुबेसिंह से ही बात करो । एएसआई सुबेसिंह के पास फ़ोन किया तो फ़ोन ही नही उठा । ग्रामीणों का कहना कि क्या पुलिस को सूचना देना व आरोपियों को पुलिस के हवाले करना क्या गलत है । आपको बता दे कि नीमराणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रतापसिंहपूरा गांव के राजबीर सैनी पुत्र अमीचन्द की भैंस को चोर मध्यरात्रि चोरी कर ले गए । इसी दौरान कुत्तों के भौंकने से परिजन जाग गए । और शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए । ग्रामीणों ने दोनों चोरों को रंगे हाथों पकड़कर मामले की जानकारी नीमराणा पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे नीमराणा थाना एएसआई सुबेसिंह दोनों चोरों को थाने ले आये । जब सुबह प्रतापसिंहपूरा सरपँच हरिसिंह सैनी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के सदस्य व ग्रामीण थाने पहुचे और दोनों भैंस चोरों के नाम पूछने लगे तो पुलिसकर्मी उखड़ गए । पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को बाहर जाने को कहा । और ग्रामीणों का कहना है कि मामला दर्ज करने से भी इंकार कर दिया ।