भारत के संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकारिता का हो रहा है अपमान

पुलिस के सामने एक एमएलए पत्रकार को बंदूक के बट से कर रहा है पिटाई पुलिस नहीं बचा रही है पत्रकार को

भारत के संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकारिता का हो रहा है अपमान
सवाई माधोपुर राजस्थान

भारत के संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकारिता का हो रहा है अपमान

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बौंली थाना क्षेत्र के घाटा नैनवाड़ी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम के समापन के बाद वापसी के दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की पुलिस की मौजूदगी में गुंडागर्दी सामने आई । विधायक इंदिरा मीणा ने पूरागुलाब सिंह गांव के पास रास्ते में पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार मोहित बिंदल के साथ सरकारी बंदूक की बट से गंभीर मारपीट की । पुलिस की मौजूदगी में बिधायक की गुंडागर्दी को लेकर जिले के समस्त पत्रकारों में खासा रोष व्याप्त है । इसी के चलते मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आईएएफडब्ल्यूजे उपखंड अध्यक्ष अब्दुल माहिर के नेतृत्व में समस्त पत्रकारों ने एसडीएम योगेश कुमार डागुर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक इंदिरा मीणा सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़ित पत्रकार के परिवाद पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि विधायक इंदिरा मीणा सहित सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए । और बौंली थाना अधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस के उच्च अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ।