अवेैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रीयो पर छापा मार कर पकड़ा
पुलिस ने पहाडी इलाके मूगसका के पहाड़ पर सटे हुए कामा के दोलावास पहाड पर अलग अलग दो फैक्ट्रीओ पर छापा मारा तो बदमाश फैक्ट्री छोडकर पहाड व झाडियो की ओट में भाग छूटे
अवेैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रीयो पर छापा मार कर पकड़ा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
पहाड़ी भरतपुर पहाडी़ पुलिस ने मृगसका दोलावास के पहाड में अवेैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रीयो पर छापा मार कर पकड़ा है।बदमाश पुलिस की भनक लगते ही फैक्ट्रीयो में निर्मित अर्ध निर्मित अवेैध हथियार एवं औजारो को छोडकर फरार हो गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हिम्मत सिह सीओ प्रदीप कुमार यादव ने पहुंच कर फैक्ट्रीयो का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हिम्मत सिंह ने बताया है की जिला पुलिस अधिक्षक श्याम सिहे निर्देशन में अवैध हथियार बदमाशो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । पहाडी पुलिस के कास्टेबल परसराम गुर्जर अब्बास अजयभान सुधीर को मुखबिर खास से मूंगसका के पहाड में अवैध हथियार बनाने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा के नेतृत्व मे अलग अलग टीम गठित कर रैकी कराई गई। योजना के तहत पुलिस टीमो बोलखेडा सेठी प्लांट दोलावास कामा की तरफ जाने वाले रास्तो से अलग अलग टीमो को रवाना किया गया। सेठी प्लाट के पहाड़ की तरफ से पुलिस को आता देख बदामाश भागने लगे। पुलिस ने पहाडी इलाके मूगसका के पहाड़ पर सटे हुए कामा के दोलावास पहाड पर अलग अलग दो फैक्ट्रीओ पर छापा मारा तो बदमाश फैक्ट्री छोडकर पहाड व झाडियो की ओट में भाग छूटे। करीब दर्जनो कारीगर निर्मित अर्ध निर्मित अवेैध हथियार औजार आदि समान छोडकर फरार हो गए। खबर पाकर कामा पुलिस के थाना प्रभारी दोलतसिह साहू भी मय टीम के मोके पर पहुंच गए।