मोटरसाइकिल के धक्के से व्यक्ति की मौत
मोटरसाइकिल सवार भी हुआ घायल
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड
पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत करमा चराई रोड में रविवार की शाम मोटरसाइकिल के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करमा भुइयां टोला निवासी नागेश्वर भुइयां (उम्र करीब 55 वर्ष) पिता स्वर्गीय लक्ष्मण भुइयां अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच छतरपुर से करमा चराई की ओर जा रही मोटरसाइकिल जे०एच० 03 ए ए 2890 अनियंत्रित होकर नागेश्वर भुइयां से जा टकराया, दुर्घटना में नागेश्वर भुइयां बुरी तरीके से घायल हो गया और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना में घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर मृतक को अंत्य परीक्षण हेतु तथा घायल को इलाज हेतु छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां से घायल मोटरसाइकिल चालक को पीएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मोटरसाइकिल सवार की जानकारी नहीं मिल पाई।