बाबा रामदेवरा पैदल जा रहे यात्री की करंट लगने से मौत
बाबा रामदेवरा पैदल जा रहे यात्री की करंट लगने से मौत
बाबा रामदेवरा पैदल जा रहे यात्री की करंट लगने से मौत
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
Dewas। बरोठा सोमवार को बरोठा उप मंडी के पास रामदेवरा रुनिजाधाम जा रहे एक पैदल यात्री की करंट लगने से मोके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियांन बरोठा उप मंडी के पास निकली 11000 के वी की हाई टेशन लाइट के तार से रामदेवरा रुणीजा पैदल जा रहे यात्री कन्नौद निवासी ललित पिता रामस्वरूप मसकोले हाथ में लेकर चल रहे बाबा के झंडे का पाईप तार से टकराने से करंट लग गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बताया गया कि युवक अपने हाथो में झण्डा लिए था झंडे में स्टील का पाईप लगा हुवा था जो करीब 15 फिट लंबा था। युवक बिजली की लाइन के नीचे से निकला और झड़े का पाईप तार से टकरा गया। युवक के साथियों ने बताया कि रविवार के रोज युवक को हाटपिपल्या में भी करंट लगा था। युवक को बरोठा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल देवास भेजा गया। बरोठा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।