पेट्रोल में पानी की मिलावट का आरोप

शिकायत जब पेट्रोल पंप मालिक से की तो पानी मिले पेट्रोल की बात को मानने को तैयार नहीं है 1994 से पेट्रोल पंप संचालित कर रहे हैं और पेट्रोल में पानी मिल ही नहीं सकता

पेट्रोल में पानी की मिलावट का आरोप
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

पेट्रोल में पानी की मिलावट का आरोप

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान महंगे पेट्रोल डीजल में मिलावट और उसकी घटतौली के कई मामले सामने आते रहते हैं । लेकिन मंडी मोड पर एक फिलिंग स्टेशन में पानी की मिलावट वाले पेट्रोल को लेकर लोगो ने काफी हंगामा हो गया हंगामे की सूचना के बाद एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली । जहां एक और ग्राहक पेट्रोल पंप पर पानी मिला पेट्रोल देने की बात कहता रहा वहीं पेट्रोल पंप मालिक इस बात से इनकार करते रहे कि हमारे यहां पेट्रोल में पानी नहीं है । उन्होंने दावा किया कि हमारे यहां ऐसा सिस्टम लगाया हुआ है कि पेट्रोल टैंक में पानी आते ही उसको शो कर देता है । अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने वाले रितेश शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले यहां पेट्रोल भरवाया था गाड़ी मिसिंग करने लगी तो उसे मिस्त्री के लेकर गए । मिस्त्री ने पूरी टंकी खाली कर दी । उसके बाद खाली गाड़ी को टोचन के माध्यम से 60 फुट से इसी पेट्रोल पंप पर लेकर आए या फिर पेट्रोल पेट्रोल भरवाया तो उसमें पानी निकला । यह शिकायत जब पेट्रोल पंप मालिक से की तो पानी मिले पेट्रोल की बात को मानने को तैयार नहीं है । हंगामा होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची इधर पेट्रोल पंप मालिक कर्नल नारायण सिंह जानू ने बताया कि वह 1994 से पेट्रोल पंप संचालित कर रहे हैं और पेट्रोल में पानी मिल ही नहीं सकता।