दिल्ली से जयपुर जा रही बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुलिया के नीचे गिर गई

13 सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनको बहरोड के पार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया जबकि रतन सिंह व फूली नाम की महिला की मौत गई

दिल्ली से जयपुर जा रही बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुलिया के नीचे गिर गई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के सोतानाला फलाई ओवर पर ओवर टेक करते समय हरियाणा रोडवेज की बस फलाई से नीचे गिर जाने से हड़कंप मच गया । मामले की सुचना लगते ही बहरोड व सोतानाला पुलिस मोके पर पहुंची और सभी घायलों को बहरोड के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका इलाज चल रहा है। नीमराणा एडिश्नल एसपी ने बताया की बहरोड के सोतानाला के पास ओवर टेक करते समय दिल्ली से जयपुर जा रही बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुलिया के नीचे गिर जाने से 13 सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनको बहरोड के पार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जबकि रतन सिंह व फूली नाम की महिला की मौत गई गई है। घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है। कहाँ के रहने वाले है। हादसे की सूचना पर डीएसपी आनंद राव बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई सोतानाला थाना प्रभारी हितेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले में जानकारी ले रहे है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई । जिसने भी यह हादसा देखा उसकी रूह कांप गई ।