पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की आशंका नहीं लगती है एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा मैंने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से पहले जानकारी दी अब तक न अपराध की जगह तलाश की है न अपराधी पकड़े हैं अभी तक घटना को लेकर स्पष्टता जाहिर नहीं की
पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर में मूकबधिर बच्ची के साथ गैंगरेप करने के मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन करेगी । राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को एउसे जांच कराने की सिफारिश भेजने का निर्णय लिया है । रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है । बता दें कि पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है । एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा तो वे मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से कराने को तैयार है । इधर अलवर में मूकबधिर नाबालिग के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के मामले में अब वहां की एसपी तेजस्विनी गौतम का यू टर्न लिया है । गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य एसपी से मिले तो एसपी ने कहा कि रेप की आशंका से इनकार नहीं किया गया है । वहीं दो दिन पहले एसपी ने कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की आशंका नहीं लगती है । एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा मैंने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से पहले जानकारी दी थी । अभी पुलिस के स्तर पर हर एंगल से जांच जारी है । हमारी जांच पूरी नहीं हुई है । मैंने अभी तक के तथ्य बताए थे । हम हर एंगल पर जांच कर रहे हैं । कोई निष्कर्ष नहीं दिया है । एसपी के इस बयान से साफ लग रहा है कि अभी रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है । मतलब पुलिस की जांच चल रही है । पहले केवल मेडिकल एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर कहा गया था कि रेप नहीं लग रहा है । इस बीच किसी ने देख लिया हो तो अपराधी पुलिया के ऊपर ही पटक गए हों । इस मामले में पुलिस ने अब तक न अपराध की जगह तलाश की है न अपराधी पकड़े हैं । अभी तक घटना को लेकर स्पष्टता जाहिर नहीं की है ।