शहर में रात आठ बजे तक धड़ल्ले से संचलित हो रहे हैं बीयर बार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी का रिश्तेदार होने से पुलिस भी बचती रही कार्यवाही करने से
शहर में रात आठ बजे तक धड़ल्ले से संचलित हो रहे हैं बीयर बार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी का रिश्तेदार होने से पुलिस भी बचती रही कार्यवाही करने से
:शाम चार बजे के बाद शहर दुकाने खुली रहने पर पुलिस द्वारा दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही कर वसूला जाता है जुर्माना :खबर नही चलने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी ने व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉलिंग कर दी देख लेने की धमकी
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।
शहर के न्यू बस स्टैंड डूंगरपुर सागवाड़ा मार्ग पर स्थित एक होटल में संचालित हो रहे बीयर बार राज्य सरकार की कोरोना गाईड लाईनो की धज्जियां उड़ाते हुए रात आठ बजे बीयर बार में बैठ कर लोगों द्वारा छलकाए जा रहे थे जाम। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड स्थित डूंगरपुर सागवाड़ा मार्ग पर एक होटल में शुक्रवार रात आठ बजे तक बीयर बार संचलित होने की सूचना मिलने पर kTG समाचार रिपोर्टर बीयर बार में बोग्स ग्राहक बनकर बीयर बार मे पहुँचने पर देखने पर मौके पर बीयर बार के अंदर लोगो की भीड़ कुर्सियों बैठ कर बेखोफ होकर शराब का पीते हुए नजर आए तो वही शराब काउंटर पर भी शराब खरीदने के लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जहा किसी भी प्रकार कोई सोशल डिस्टसिंग दिखाई नहीं दे रहा था।
: शाम चार बजे के बाद पूरा जिला हो जाता बंद, लेकिन रात आठ बजे तक बीयर बार में छलकते रहे जाम राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार सिर्फ आवश्यक दुकानों को छोड़ कर 4 बजे बाद शराब के ठेके,बीयर बार व दुकानों को संचालन बंद रहने के निर्देश है। ऐसे में शहर के बाज़ार की 4 बजे बाद कोई भी दुकान खुली हुई पाई जाने पर पुलिस द्वारा उस दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगा कर चालान काट दिया जाता है। वही शुक्रवार शाम चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक न्यू बस स्टैंड स्थिति होटल में संचलित हो रहे बीयर बार 5 घटे तक राज्य सरकार की कोरोना गाईड लाईनो की धज्जियां उड़ते हुए अपना बार संचलित कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक को दी फोन देर शाम बीयर बार खुले होने की सूचना, फिर भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
शहर के न्यू बस स्टैंड स्थित एक होटल में रात आठ बजे तक बेख़ौफ़ होकर बार संचालक द्वारा बार को चलाये जाने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। करीब आधा घंटे इंतज़ार करने का बाद भी कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुँचा। ऐसे में बीयर बार संचालक को भनक लगने पर आनन फानन में बीयर बार बंद कर हुआ भाग खड़ा।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी ने व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल कर दी धमकी
न्यू बस स्टैंड संचालित हो रहा बीयर बार संचालक शहर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी का रिश्तेदार होने के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने था इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी द्वारा KTG न्यूज रिपोर्टर को व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉलिंग कर धमकी देते हुए कहा कि ये तू जो कररहा है वह ठीक नहीं रहा है। kTG न्यूज़ समाचार रिपोर्टर के पास व्हाट्सएप का ऑडियो कॉल का वीडियो भी मौजूद है।