शराब के नशे आये एक युवक ने सिंगोडे भरी लारी सड़क पर गिराई,सिंगोडे बेच रहे युवक से की मारपीट
शराब के नशे आये एक युवक ने सिंगोडे भरी लारी सड़क पर गिराई,सिंगोडे बेच रहे युवक से की मारपीट
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। शराब के नशे धुत एक युवक ने सिंगोडो बेच रहे युवक से मारपीट कर लॉरी को सड़क पर पलट दी। जानकारी के अनुसार शहर के गेपसागर पाल आसपुर निवासी पिंटू कहार लोरी पर सिंगोड़े बेच रहा था। शाम 6 बजे के करीब शराब के नशे में धुत राजसमन्द निवासी रतन कहार ने पिंटू से 5किलो कटे हुए सिंगोड़े मांगते बहुए पिंटू से मारपीट करते हुए लोरी को सड़क पर पलट दी। जिससे लोरी पर रखे सिंगोडो से सड़क पर चारो तरफ बिखर जाने से पिंटू को करीब 15 सौ रुपये का नुकसान हुआ। मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुच कर शराबी रतन को पकड़ कर कोतवाली थाना ले गई। मारपीट में पिंटू के चेहरे व हाथ पर मामूली चोट आई।