जीजा ने गला घोंटकर साली को कुंए में फेंका
लापता हुई छात्रा को दो दिन बाद आकाशवाणी के पास बने एक कुएं से बरामद किया सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्रा अपने जीजा के साथ कहीं जा रही है
जीजा ने गला घोंटकर साली को कुंए में फेंका
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुई छात्रा को दो दिन बाद आकाशवाणी के पास बने एक कुएं से बरामद किया गया है । घायल अवस्था में मिली छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । छात्रा को गला घोंटकर कुएं में फेंकने वाला कोई और नहीं उसका जीजा ही है । पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है । जानकारी के अनुसार दो मार्च को छात्रा घर से जीडी कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं पहुंची । इसके बाद छात्रा के पिता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था । पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी । सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्रा अपने जीजा के साथ कहीं जा रही है । आरोपी जीजा को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि तो उसने छात्रा का गला घोंटकर एक कुएं में फेंक दिया है । इसके तुरंत बाद एनडीआरएफ और एफएसएल टीम की सहायता से मंगल विहार स्थित नगर विकास न्यास के खाली प्लॉट में बने कुएं से छात्रा को जिंदा बाहर निकाला गया । उसकी सांसे चल रहीं थी लेकिन हालत गंभीर थी । गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया । सिर में चोट में गंभीर चोट होने के कारण यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया । पुलिस आरोपी जीजा से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है ।