पार्षद नरेन्द्र मीणा और दो ठेकदारों को 5.15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
सभापति बीना गुप्ता और उसके बेटे का 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया नगर परिषद में 15 करोड़ रुपए राशि के सिविल कार्य की निविदा जारी हुई है
पार्षद नरेन्द्र मीणा और दो ठेकदारों को 5.15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर नगर परिषद अलवर में भ्रष्टाचार का बड़ा खल चल रहा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने 87 दिन बाद फिर बड़ा कारवाई को अंजाम देते हुए पार्षद नरेन्द्र मीणा और दो ठेकदारों को 5.15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । आरोपियों ने यह रिश्वत राशि ठकदारा को निविदाओं के वक ऑर्डर जारी करने की एवज में ली थी । 87 दिन पहले 22 नवम्बर का एसीबी टीम ने नगर परिषद की तत्कालीन सभापति बीना गुप्ता और उसके बेटे का 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था । एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को सूचना मिली थी कि अलवर नगर परिषद में 15 करोड़ रुपए राशि के सिविल कार्य की निविदा जारी हुई हैं । जिनमें ठेकेदारों के पक्ष में निविदा जारी करने पर 2.5 प्रतिशत तथा इसके बाद वेक्ट्आर्डर कार्यादेशे जारी करने की एवज में पुनः 2.5 प्रतिशत की कमीशन राशि का लेनदेन ठेकेदार जनप्रतिनिधि व अन्य के बीच किया जाना है। कार्रवाई के दौरान एसीबी की एक टीम निरीक्षक रघुवीर शरण शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पहुंची । एसीबी की टीम ने चैम्बर में बैठकर आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने काफी देर तक पूछताछ की तथा सिविल कार्यों के लिए लगाई गई 15 करोड़ रुपए की निविदाओं से सम्बन्धित रेकॉर्ड को जब्त किया । पार्षद नरेन्द्र मीणा और ठेकेदारों के रिश्वत मामले में गिरफ्तार होने के बाद शाम को नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान पुलिस अन्वेषण भवन पहुंचे । जहां आरोपियों को रखा हुआ था । सभापति सारवान एसीबी के अधिकारियों से मिली । अधिकारियों ने सभापति से बातचीत की । कुछ देर बाद सभापति वहां से लौट आए।