12 लाख 17 हज़ार से ज्यादा नगद राशि के साथ एक सरकारी स्कूल के थर्ड ग्रेड अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

12 लाख 17 हज़ार से ज्यादा नगद राशि के साथ एक सरकारी स्कूल के थर्ड ग्रेड अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

12  लाख 17 हज़ार से ज्यादा नगद राशि के साथ एक सरकारी स्कूल के थर्ड ग्रेड अध्यापक को पुलिस ने  गिरफ्तार किया

शिक्षक द्वारा रीट परीक्षा में एवजी बिठवा नकल करवाने की आशंका के चलते किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।. रीट परीक्षा 2021 के ठीक 3 दिन पहले गुरुवार की देर शाम को डूंगरपुर जिले में हुई एक घटना ने सबको सकते में ला कर रख दिया।जिले के धंबोला थाना सर्कल के पीठ गांव में एक शिक्षक के घर सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वर मीणा के नेतृत्व में धम्बोला थाना पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर रीट परीक्षा में परीक्षा अभ्यर्थियों से मोटी रकम के एवज में एवजी परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिठवाकर नकल करवाने की साजिश की आशंका को लेकर पीठ- सरथुना मार्ग पर बने एक कॉम्प्लेक्स में निवासरत एक सरकारी स्कूल में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।मौके पर पुलिस को 10 वी और 12 कक्षा की कुछ अंकतालिकाए और हाल ही में आयोजित परीक्षा एस आई परीक्षा से जुड़े दस्तावेज और रीट परीक्षा 2012 के लिए कुछ अभ्यर्थियों की आवेदन रसीदे मिली।फ़िलहाल धम्बोला थाने में गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ चल रही है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।आपको बता दे कि परीक्षा के शेष चार दिन पहले बाड़मेर से कुछ परीक्षार्थीयो के डूंगरपुर आने और जिला प्रशासन की नज़रों में आने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया