बैढ़न कोतवाली पुलिस ने चोरों के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 58 लाख रुपए के कैमरे , लैपटॉप एवं अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हुआ बरामद
केटीजी समाचार , मध्य प्रदेश सिंगरौली,
बैढ़न कोतवाली पुलिस ने चोरों के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 58 लाख रुपए के कैमरे , लैपटॉप एवं अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हुआ बरामद
केटीजी समाचार एमपी सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ सूर्यकांत त्रिपाठी की विषय रिपोर्ट
मध्यप्रदेश(सिंगरौली-बैढ़न)पुलिस के कोतवाली थाना को इलेक्ट्रानिक आइटम पार करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी रामभजन पिता रामाधार शाह उम्र 27 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार थाना विन्ध्यनगर जिला सिगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है आरोपी के कब्जे से 58 लाख से अधिक कीमत के कैमरे, मोबाइल, लैपटाप, टीवी, पेन ड्राइव, लाईट आदि सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रकरण के संबंध में उल्लेखनीय है दिनांक 29/06/21 को फरियादी संतोष कुमार साहू पिता हृदयलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 मोरवा का ड्रोन कैमरा कीमती करीबन 1,50,000 रूपये का अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस स्टैण्ड के पास से चोरी कर लिया गया था। फरियादी की रिपोर्ट में थाना वैढन में अपराध क्र.799/21 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया*!!
इसी प्रकार दिनांक 29-30/06/21 की दरम्यानी रात दीपेश कुमार शाह पिता रामबरण शाह उम्र 30 निवासी हर्रहवा की शिवपहडी सासन स्थित न्यू आकृति फोटो स्टूडियो नामक दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर उसका 1,50,000 रूपये का ड्रोन कैमरा चोरी कर लिया गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढन मे अपराध क्र.802/21 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया
इसी प्रकार दिनांक 30/06/21 को फरियादी राकेश शर्मा पिता रामसेवक शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी सिगरौली का निकान कंपनी का जेड सिक्स कैमरा कीमती 1,61,775 रूपये का मस्जिद तिराहा के पास से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी मोटर सायकल से बैग सहित चोरी कर लिया गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अपराध क्र.794/21 धारा 379 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया
इसी प्रकार दिनांक 01/07/21 को अखिलेश कुमार शाह पिता हीरालाल शाह उम्र 28 वर्ष निवासी गनियारी का पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा ट्रामा सेन्टर के पास से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.797/21 धारा 379 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया
इस प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक आइटम की लगातार चोरी की वारदातो को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा घटना क्रम को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुये संपूर्ण घटना क्रम की मानिटरिंग दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्री अनिल सोनकर को सौंपा गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक तथा थाना प्रभारी बैढन निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को टीमें गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु दिशा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाठक एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा घटना क्रम की पतासाजी हेतु चार अलग अलग टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कोतवाली पुलिस को पतासाजी के दौरान दिनांक 04/07/21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी दो कैमरे लेकर बिलौजी में बेचने के फिराक में घूम रहा है सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी आरोपी रामभजन शाह पिता रामाधार शाह उम्र 27 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार को रंगे हांथ दो कैमरे सहित पकड़ा गया जिनकी रसीद कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी रामभजन शाह को थाना लाकर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त ऊपर उल्लेखित चोरी की वारदातें घटित करना कबूल किया गया आरोपी द्वारा विगत 03-04 वर्ष से जिला सिगरौली एवं जिला सोनभद्र में विभिन्न स्थानों खासकर शादी समारोहो में जाकर मौका ताककर इलेक्ट्रानिक आइटम फोटो कैमरे, वीडियो कैमरे, ड्रोन कैमरे, मोबाइल, लैपटाप, टीवी, एप्लीफायर, डीजे लाईट, बैट्री, चार्जर, फ्लैश लाईट आदि सामग्री चोरी करना बताया। आरोपी द्वारा चोरी किया गया सामान अपने घर मे रखना बताया गया। आरोपी द्वारा चोरी की गई सामग्री मोबाइल फोन एवं कैमरे में से कुछ सामग्री अज्ञात व्यक्तियों को गुरूनानक टेलीकाम एण्ड इन्टर सर्विस के नाम से छपवाई गई फर्जी रसीद के माध्यम से बिक्री करना बताया।। आरोपी के कब्जे से कुल 33 नग फोटो, वीडियो एवं ड्रोन कैमरे, 153 नग मोबाइल, 7 नग लैपटाप, 2 नग टीबी, 1 नग पोर्टेबल डीवीडी, 15 नग डीजे लाईट, एम्प्लीफायर बड़ी संख्या में मोबाइल चिप, पेन ड्राइव, एम्प्लीफायर, बैट्री आदि सामग्री कुल कीमती करीबन 58 लाख रूपये की बरामद करने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी रामभजन अत्यन्त शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी है जो जप्त मोबाइल फोनो में से कुछ में पत्रकार, इन्जीनियर का मोबाइल होना दो साल बाद चालू करना लिखा है। आरोपी द्वारा पूछताछ पर सूनसान स्थानों एवं शादी समारोहो से उक्त सामग्री चोरी करना बताया है आरोपी द्वारा अधिकांशत: घटनायें जिला सोनभद्र के खडिया, शक्तीनगर, बीजपुर, अनपरा, रेनूसागर से करना बताया गया कुछ घटनायें सिंगरौली जिले के वैढन, निगाही, जयन्त, मोरवा से भी करना बताया गया है। आरोपी से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी काफी चालाक किस्म का है आरोपी द्वारा अकेले बड़ी संख्या में वारदातें करना कबूल किया गया है। अन्य आरोपी को शामिल करने पर पकडे जाने का डा होने से घटना में शामिल न करना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध उक्त अपराधो के अतिरिक्त अपराधिक इस्तगासा क्र.01/21 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पूरे कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उप निरी, नीरज सिंह, उप निरी. पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि. अरविन्द व्दिवेदी, सउनि. पप्पू सिंह, प्र.आर.416 पिन्टू राय, प्र.आर.414 वीरेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर.524 पंकज सिंह, आर.426 जितेन्द्र सिंह सेंगर, आर.655 महेश पटेल, आर.364 सुनील सिंह शामिल रहे।