अचानक आकाशीय बिजली गिरने की आवाज चारों ओर सुनाई दी एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था
ग्रामीणों की सहायता से मृतक को कठूमर सीएससी लेकर आए
अचानक आकाशीय बिजली गिरने की आवाज चारों ओर सुनाई दी एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कठूमर अलवर कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम मेंथना निवासी तोलू पुत्र गोवर्धन जाटव हनीपुर व ढांकरोली के जंगलों में भेड़ बकरियां चरा रहा था । गुरुवार दोपहर बाद आंधी चक्कर के बाद बारिश के दौरान वह छोकड़ा के एक पेड़ के पास अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था । अचानक आकाशीय बिजली गिरने की आवाज चारों ओर सुनाई दी इसी दौरान कुछ देर बाद कुत्तों के द्वारा भेड़ बकरियों को मार कर घसीट रहे थे । आसपास भेड़ बकरियां चरा रहे चरवाहे को पता लगने पर उन्होंने जाकर देखा तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था । चरवाहे के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई । सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से मृतक को कठूमर सीएससी लेकर आए । जहां पर मामले की जानकारी लेने पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली मृतक के परिजनों को सांत्वना दी सीएचसी प्रभारी डॉं. हेमंत वर्मा के नेतृत्व में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।