पारा पुलिस को मिली बडी सफलता 5 लाख 80 हजार मुल्य की पीकअप सहित शराब जप्त दो लोग गिरफ्तार
पारा। बीती रात दैनिक गश्ती की दौरान मुखबीर की सूचना पर पारा पुलिस ने 80 हजार मुल्य की अवैध शराब पकड़ी व परिवहन करते पिकअप वाहन को जप्त किया।
पारा पुलिस चौकि प्रभारी हीरालाल मालीवाड़ा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश में जिले भर में नशा बंदी ओर अवैध शराब के विरुद्ध चलाईं जा रही मुहिम के तहत बीती रात एसडीओपी झाबुआ ओर थाना कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिह गाडरिया के मार्गदर्शन में दैनिक देहात गस्ती के दौरान मुखबीर की सूचना पर रात साढ़े 10 बजे जे लगभग राजगड की तरफ से आरही बिना नम्बर की पीकअप से दात्या घाटी पर 33 पेटी बियर बोतल, 10 पेटी बियर टिन ,ऑफिसर चॉइस व्हिस्की क्वाटर 1 पेटी ओर मास्टर व्हिस्की क्वाटर1 पेटी कुल 47 पेटी अवैध शराब जप्त की। जपत की गई 47 पेटी 720 लिटर बल्क अवैध शराब का बाजार मूल्य 80 हजार रुपये है वही जप्त की गई पिकअप बोलेरो वाहन का मूल्य 5 लाख रुपये है । इस प्रकार 5 लाख 80 हजार रुपये मूल्य की पिकअप सहित अवेध शराब जप्त की गई है । साथ ही अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो लोग सचिन पिता राधेश्याम मकवाना उम्र 22 वर्ष निवासी सजंय कालोनी राजगढ़ व प्रेम पिता मंगतूराम गोस्वामी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नेचवा जिला सीकर राजस्थान हाल मुकाम टँकी मोहल्ला सरदारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 दो व 36 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय झाबुआ में पेश किया है। इस कार्यवाही में एएसआई अरुण गोयल ,शिवकुमार शर्मा , भेरूसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक सुभाष मुवेल, आरक्षक प्रदीप उमेश एलाम बिशन जामसिंह स्टाफ उपस्थित था