अपहरण का मामला दर्ज कराया
थोड़ी ही देर बाद ही ग्राम पिनान से किसी व्यक्ति का फोन भूतपूर्व सरपंच प्रकाश गुप्ता के पास आया कि मुरारी के भाई हन्नु का को ग्राम पिनान में 5 से 7 व्यक्तियों ने पकड़ लिया है
अपहरण का मामला दर्ज कराया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर थाना क्षेत्र के रैणी तहसील के ग्राम बिणजारी निवासी मुरारीलाल पुत्र रामसहाय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार सुबह करीब सात बजे उसका छोटा भाई सुभयराम उर्फ हन्नु प्रतिदिन की भांति अपने खेत से हरी मिर्च लेकर पिनान व मण्डावर मंडी में सब्जी बेचने जाता है। लेकिन काफी देर के बाद भी नहीं लौटा तो चिंता हुई और मैंने उसको बार-बार फोन किया तो घंटी बज रही थी। अनेक बार घंटी करने पर भी फोन नहीं उठाने पर मुझे चिंता हुई तो मैंने वापस करीब 9 बजे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। थोड़ी ही देर बाद ही ग्राम पिनान से किसी व्यक्ति का फोन भूतपूर्व सरपंच प्रकाश गुप्ता के पास आया कि मुरारी के भाई हन्नु का को ग्राम पिनान में 5 से 7 व्यक्तियों ने पकड़ लिया है तो मुझे सरपंच ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते महावीर विश्राम पुत्र रामस्वरूप रामभरोसी रामसिंह अमित श्याम शिवराम निवासी ग्राम पिनान ने हन्नु को मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर अपहरण कर लिया है। परिवादी ने पुलिस में मामला दर्ज कर कहा है कि उक्त व्यक्तियों से हमारी पुरानी रंजिश के चलते हमारे दुश्मन है ।और मेरे भाई को जान से मार सकते हैं। क्योंकि इन लोगों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी है। परिवादी ने पुलिस से उक्त लोगों के चंगुल से भाई को छुडाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।