रीट परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से 1 लाख 50 हज़ार रुपये लेने वाले एक पीटीआई और उसके भतीजे को डीएसटी टीम ने हिरासत में लेकर सागवाडा पुलिस के किया हवाल

रीट परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से 1 लाख 50 हज़ार रुपये लेने वाले एक पीटीआई और उसके भतीजे को डीएसटी टीम ने हिरासत में लेकर सागवाडा पुलिस के किया हवाल

रीट परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से 1 लाख 50 हज़ार रुपये लेने वाले एक पीटीआई और उसके भतीजे को डीएसटी टीम ने हिरासत में लेकर सागवाडा पुलिस के किया हवाल

 Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर. रीट परीक्षा के एक दिन पहले डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना सर्कल में अंबाडा गांव के एक सरकारी स्कूल पीटीआई और उसके भतीजे को रीट परीक्षा में एक एक महिला अभ्यर्थी और उसके रिश्तेदार से 1 लाख 50 हज़ार रुपये ऐंठने के आरोप में डीएसटी टीम ने हिरासत में लेकर सागवाड़ा थाना पुलिस के हवाले किया।मामले की जानकारी सागवाडा थानाधिकारी ने देते हुए बताया की अंबाडा गाँव के एक सरकारी स्कूल में शारिरिक शिक्षक हरीश पाटीदार और उसके भतीजे मनीष पाटीदार द्वारा रीट परीक्षा में पास करवाने के एवज में रुपये लेने की सूचना मिली थी। नादिया निवासी मीनाक्षी पाटीदार और गड़ा जसराजपुर निवासी पीयूष पाटीदार से पीटीआई और उसके भतीजे ने सम्पर्क कर रीट परीक्षा में मॉडल पेपर देने की बात कहते हुए प्रति अभ्यर्थी 12 लाख रुपयों में सौदा तय किया था और 1 लाख 50 हज़ार दोनो अभ्यर्थीयो से ले भी लिए थे मगर मीनाक्षी पाटीदार और पीयूष पाटीदार ने मॉडल पेपर माँगा तो पीटीआई और उसके भतीजे ने रीट पेपर देने का झांसा दिया। धोखाधड़ी का शक होने पर दोनों अभ्यर्थियों ने सागवाडा थाने में पीटीआई और उसके भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिस पर डीएसटी टीम और सागवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सागवाड़ा पुलिस इस मामले में अनुसंधान करने में लगी है।