वन विभाग की भूमि पर विद्युत विभाग ने किया अतिक्रमण जबरन लगाया पोल

वन अधिकारी दीपक मीणा ने वन अधिनियम 1953 की धाराओं की तहत कार्यवाही शुरू की

वन विभाग की भूमि पर विद्युत विभाग ने किया अतिक्रमण जबरन लगाया पोल
राजगढ़ अलवर राजस्थान

वन विभाग की भूमि पर विद्युत विभाग ने किया अतिक्रमण जबरन लगाया पोल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर राजस्थान 33 केवी लाइन को वन भूमि में शिफ्टिंग विवाद को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीणा ने जयपुर डिस्कोम राजगढ़ के सहायक अभियंता एचटीएम को पत्र लिखा है । पत्र में बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में मण्डावर दौसा निवासी पवन कुमार सैनी पुत्र महेश चंद सैनी का परिवाद प्राप्त हुआ था । उक्त परिवाद में फैक्ट्री एरिया के समीप वेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक हरिमोहन सैनी ने वन भूमि में 33 केवीए लाइन शिफ्ट करना बताया गया है । परिवाद में निवारण के लिए मौका निरीक्षण बीट गार्ड मनोहर लाल शर्मा द्वारा निरीक्षण करवाया गया । निरीक्षण के दौरान वन भूमि के खसरा नम्बर 61 रकबा में जिसमे विभागीय सीमा चिन्ह मीनारे भी लगी हुई है । जहां पर सीमा चिन्हों से लगभग 20 मीटर अंदर वन भूमि एक लाईट पीलर विधुत विभाग द्वारा लगा दिया गया है । बीट गार्ड द्वारा वन क्षेत्र में शिफ्टिंग कार्य कर रहे स्टाफ के पास कार्य सम्बंधित दस्तावेज नही होना बताया गया । इस पर बीट गार्ड द्वारा कार्य को नही करने के लिए पाबन्द किया गया । पाबन्द करने के बावजूद विधुत विभाग द्वारा एक लाईट का पिलर और लगा दिया गया है । पत्र में शिफ्टिंग कार्य को लेकर लगाए गए पिलर्स के दस्तावेज प्रस्तुत करने अन्यथा अविलम्ब रूप से हटवाए जाए । पत्र में बताया कि उपरोक्त कार्य को वन अपराध की श्रेणी में दर्ज करते हुए वन अधिनियम 1953 की धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।