उज्जैन से गायब हुई बच्ची 23 दिन बाद गुजरात से मिली

महाकाल पुलिस ने उसका अपहरण कर ले जाने वाले दंपती को गुजरात के मोरवी से गिरफ्तार कर लिया खास बात यह कि आरोपियों के बच्चे न होने के चलते उसे पालने के लिए वे अपहरण कर ले गए थे।

उज्जैन से गायब हुई बच्ची 23 दिन बाद गुजरात से मिली

             KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

उज्जैन मे 23 दिन पहले शंकराचार्य चौराहे से अपहृत डेढ़ वर्षीय मासूम के गुमशुदा होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महाकाल पुलिस ने उसका अपहरण कर ले जाने वाले दंपती को गुजरात के मोरवी से गिरफ्तार कर लिया। मासूम का मेडिकल कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। खास बात यह कि आरोपियों के बच्चे न होने के चलते उसे पालने के लिए वे अपहरण कर ले गए थे

उज्जैन के थाना महाकाल अंतर्गत शंकराचार्य चौराहे से डेढ़ वर्षीय मासूम के लापता होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। दंपती के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर उनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस गुजरात के मोरवी पहुंची और वहां से बच्ची व उसे चुराने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अपहरणकर्ता दंपती और बच्ची को उज्जैन ले आई है।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मुल्लापुरा मार्ग शंकराचार्य चौराहा निवासी राजेश पिता रतनलाल मालवीय के 6 बच्चे हैं। राजेश मालवीय पत्नी के साथ पन्नी बीनने का काम करता है। 20 नवंबर को राजेश अपने बच्चों को घर पर छोड़कर पन्नी बीनने गया था। इसी दौरान बच्चों को अकेला देख एक मोटर सायकल सवार दंपती ने राजेश की 6 वर्षीय बेटी के साथ डेढ़ वर्षीय बेटी को चॉकलेट दिलाने के बहाने से बाइक पर बैठाकर ले गये।

जिसके बाद लापता होने की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस को 6 वर्षीय बेटी चामुण्डा माता चौराहे पर लावारिस हालत में मिली। नाम पता पूछने के बाद उसे महाकाल पुलिस को सौंपा। यहां राजेश मालवीय को पुलिस ने बड़ी बेटी को उसके सुपुर्द किया। जबकि डेढ़ वर्षीय बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर के कई चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद एक दंपती बच्ची को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की और एक्टिव मोबाइल के आधार पर कॉल ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने ऋतु पति अरविंद गोसर 24 वर्ष निवासी अमोना देवास और अरविंद पिता अशोक गोसर 29 वर्ष को हिरासत में लिया। उनके पास से राजेश मालवीय की डेढ़ वर्षीय बच्ची भी बरामद हुई। गुजरात से तीनों को पुलिस उज्जैन लेकर आई।

ऋतु और अरविन्द ने लव मैरिज की थी। दंपती ने पुलिस को बताया कि शादी के चार साल बाद बच्चा नहीं हो रहा था। उज्जैन में लगने वाले मेले में आये थे। यहां बच्ची को धूल में खेलते देखा तो मातृत्व जागा। इस कारण राजेश मालवीय की बच्ची को उठाकर पालने के लिये ले गये। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करने के साथ बालिका का मेडिकल कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।