मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं
मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के दिए निर्देश

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली 23 अक्टूबर 2025. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की योजनाओं का लाभ नियत समय में संबंधितों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें ही न आएं। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह में अभियान चलाकर तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में किए जा रहे नवाचार को भी प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई व्यवस्थित ढंग से की जाए इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से थानों की चेकिंग का अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी सुशासन के लिए किए जा रहे नवाचार की जानकारी दें। जिलों में जन सुनवाई में आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें। खाद और बीज के भण्डारण तथा वितरण में कड़ी निगरानी रखें। धान, कोदो और सोयाबीन के उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के रकबे का सत्यापन कराएं। भावांतर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।  

      समाधान ऑनलाइन में रीवा जिले के आशीष बहेलिया द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लैपटाप प्राप्त न होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा बताया गया कि लैपटाप क्रय के लिए आवंटन उपलब्ध न होने से संबंधित को लैपटाप प्रदान नहीं किया जा सका। शासन स्तर से बचत आवंटन के लिए मांग की गई। प्रकरण में विलंब किए जाने पर संबंधित लिपिक को निलंबित किया जाकर विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। आवेदक आशीष बहेलिया को जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर प्राप्त बजट में से लैपटाप उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि आगामी एक नवम्बर को स्थापना दिवस पर रोजगार व स्वरोजगार की थीम पर कार्यक्रम आयोजित करें। आदिवासी समाज के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर को भव्य रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी आदिवासी क्षेत्रों में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने वर्षाकाल के उपरांत सड़कों के सुधार कार्य किए जाने तथा नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान से सड़क निर्माण कार्य कराने व उनके सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रत्येक स्तर पर सुशासन के लिए प्रयास किए जाएं तथा आमजन व नागरिकों को शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से  कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री,संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर उपस्थित रहे ।