दो पहिया वाहन चोर गैंग पुलिस थाना महू की गिरफ्त में
कुल 05 लाख रुपये की 06 मोटरसाईकिल जप्त
KTG महू से अजहर नूर की रिपोर्ट
महू। दो दिवस पूर्व महू के सात रास्ता क्षेत्र से फरियादी शाहिद खान की मोटर साईकल कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था, जिसकी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महू पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पूरी द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर चोर की तलाश शुरू की, जहां किशनगंज चेकिंग पॉइंट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को उक्त मोटर साईकल पर बैठा देख रोका गया एवं गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक दिलीप पुरी , उ नि देवेश पाल , प्र.आर. 590 राकेश चौहान , प्र.आर. 553 विजय यादव , प्र.आर. 2858 सज्जन सिह , आर.3937 शंकर , आर. 1014 अलोक , आर. 229 श्याम , आर. 239 ब्रम्हानंद , आर. 3757 धर्मेन्द्र , आर. 3624 वसीम खान , का सराहनीय योगदान रहा है