आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले पुलिस हिरासत में
हमला करने वाले बदमाश पुलिस को हिरासत में
आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले पुलिस हिरासत में
Ktg samachar.ujjain. (m.p)
उज्जैन :- नीलगंगा और चिंतामण थाने की सीमा के बीच एक घंटे तक चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले बदमाश पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं। जिनसे पूछताछ जारी है। आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों ने आरक्षक पर जानलेवा हमला किया था।
चिंतामण थाने पर पदस्थ कमल जसोदिया पर बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने चिंतामण ब्रिज के समीप चाकू से हमला किया था। जिसके बाद सामने आया था कि बाइक सवार बदमाश एक घंटे से दो थानों के बीच दहशत फैला रहे हैं। आरक्षक पर हमला करने से पहले उन्होंने नीलगंगा थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित मार्ग पर बिजली विभाग के कर्मचारी हरिशंकर पर भी चाकू से हमला किया था। बदमाशों ने जवासिया के दो युवकों को भी पथराव कर रोकने की कोशिश की थी। इस मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया था। वहीं नीलगंगा पुलिस ने भी चाकूबाजी का केस दर्ज कर घायल बिजली कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार दिनभर बदमाशों की तलाश जारी रही। दो बदमाश राहुल काला और रघुवीर को नीलगंगा पुलिस ने पकड़ा है। वहीं दो को चिंतामण थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। उनके अन्य साथियों की जानकारी के साथ आपराधिक रिकार्ड देखे जा रहे हैं। शाम तक मामले का खुलासा किया जाएगा।