निर्भया सेना की सिंगरौली जिले में प्रथम बैठक हुई संपन्न

निर्भया सेना की सिंगरौली जिले में प्रथम बैठक हुई संपन्न

निर्भया सेना की सिंगरौली जिले में प्रथम बैठक हुई संपन्न
निर्भया सेना की सिंगरौली जिले में प्रथम बैठक हुई संपन्न

निर्भया सेना की सिंगरौली जिले में प्रथम बैठक हुई संपन्न

KTG समाचार मध्य प्रदेश सिंगरौली राजेश वर्मा

 निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सतीश मिश्र"बाबा" जी के आदेशानुसार
व श्री ए.के.द्विवेदी जी के नेतृत्व में सूर्या भवन एन.टी.पी.सी.में निर्भया सेना की ज़िला सिंगरौली की प्रथम बैठक हुई।
इस बैठक में सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण एक दूसरे व निर्भया सेना के उद्देश्यों से परिचित हुए तथा आगामी 1 जुलाई चिकित्सक दिवस पर सिंगरौली ज़िले के आदर्श चिकित्सकों को सम्मानित किया  जाएगा। इस अवसर पर श्री द्विवेदी जी ने सभी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देने की अपील की श्री द्विवेदी जी ने सेना के विषय में बताते हुए कहा कि निर्भया सेना पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है। इसका कहीं से दूर-दूर तक राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। निर्भया सेना के माध्यम से हम सभी पदाधिकारी समाज में उत्पन्न विषमता कुरीतियों पर प्रहार कर व नारी समाज में हो रही विषमता से जागरूक कराना वह महिला समाज को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। 

बैठक में उपस्थित रहे
 श्री माननीय द्विवेदी सर, युवा आशिक रसूल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, रूपा सिंह महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, सोनू वर्मा, राजेश वर्मा, लक्षमी  अजय प्रकाश विश्वकर्मा, असलम अली, अविनाश कुमार पांडे, गुलाम सरवर, आदि उपस्थित रहे