अवैध रेत परिवहन करने वालो पर खुटार चौकी प्रभारी ने कसा शिकंजा,रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को किया जप्त

खुटार पुलिस द्वारा लगातार जुर्म,अपराध,वारंटियों व अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के काम किया जा रहा है

अवैध रेत परिवहन करने वालो पर खुटार चौकी प्रभारी ने कसा शिकंजा,रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को किया जप्त

KTG समाचार राजेश वर्मा हेड इंचार्ज सिंगरौली

 

अवैध रेत परिवहन करने वालो पर खुटार चौकी प्रभारी ने कसा शिकंजा,रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को किया जप्त

खुटार पुलिस द्वारा लगातार जुर्म,अपराध,वारंटियों व अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के काम किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर उनके साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है वही अवैध कारोबार पर भी लगातार कार्यवाही जारी है।खुटार पुलिस ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली टी आई अरुण पाण्डेय के निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव के हाथों एक सफलता हाथ लगी जब अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को जप्त किया गया


आपको बता दे कि खुटार चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ रात्रि गस्त पर थे तभी मुखबिरो से सुचान प्राप्त हुआ कि एक ट्रैक्टर नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए धतूरा की तरफ जा रहा है जिसके बाद खुटार चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर रोककर रेत परिवहन का कागजात मांगा गया लेकिन ट्रैक्टर चालक के पास कोई कागजात न होने के कारण रेत सहित ट्रैक्टर को जप्त कर अपराध क्र 029/21 धारा 379,414 IPC 4/21 खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव,सहायक उपनिरीक्षक बी.एल. सेन,प्रधान आरक्षक दयाशंकर शर्मा,विजय पटेल,गुलाब सिंह आरक्षक अशोक प्रताप सिंह,अशोक यादव व दशरथ मांझी की सराहनीय भूमिका रही

वही सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर ढेंकी निवासी विनोद शुक्ला पिता बबूल राम शुक्ला का है जो कई महीनों से खजूरी म्यार नदी से रात के अंधेरे में अवैध रेत का परिवहन करता था।इतना ही नही इससे पहले भी विनोद शुक्ला का ट्रैक्टर को अवैध रेत के साथ माह सितंबर 2020 में खुटार चौकी प्रभारी के तत्कालीन चौकी प्रभारी मुकेश झारिया के द्वारा पकड़कर धारा 379,414 भादवि 53 मध्यप्रदेश गौढ़ अधिनियम पंजीबद्ध किया गया वही दूसरी बार माह जून 2021 में सासन चौकी के तत्कालीन चौकी प्रभारी भिपेन्द्र पाठक द्वारा पकड़कर धारा 379,414 भादवि 53 मध्यप्रदेश गौढ़ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी।वही हाल ही में ट्रैक्टर पर खुटार में एक युवक का एक्सीडेंट करने का भी मामला खुटार चौकी में पंजीबद्ध है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9926985813