हर्रई पश्चिम मासूम अंधी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर किया खुलासा

हर्रई पश्चिम मासूम अंधी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर किया खुलासा

हर्रई पश्चिम मासूम अंधी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने  36 घंटे के अन्दर किया खुलासा
हर्रई पश्चिम मासूम अंधी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर किया खुलासा,

हर्रई पश्चिम मासूम अंधी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने  36 घंटे के अन्दर किया खुलासा,

विश्वासघाती दोस्त ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म और हत्या

302,377 व पास्को एक्ट के तहत हुई कार्यवाही 

केटीजी समाचार सिंगरौली राजेश वर्मा एमपी हेड

सिंगरौली

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई  पश्चिम में हुए मासूम अंधी हत्या काण्ड  का खुलासा कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर कर लिया और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। अपचारी बालक ने मासूम के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के राज को दबाने मासूम का पहले गला दबा कर उसकी सांसों को रोका और फिर मृतक  मासूम की पहचान छिपाने ईट पत्थर पटक कर  उसके चेहरे को बिगाड़ दिया। 

उक्ताशय के खुलासा में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय ने बताया कि घटना  दिनांक 13.05.2022 को सुबह प्रातः 6.30 बजे  ग्राम हर्रई पश्चिम में तीरथ शाह के खेत में अंधी हत्या कर  मृतक अभय शाह पिता राजेश शाह उम्र 11 वर्ष निवासी हर्रई पश्चिम के शव को फेंका गया था।  जिसके मुख्य आरोपी अपचारी बालक को 36घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। 

अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद की हत्या

गिरफ्तार अपचारी बालक ने स्वीकार किया कि गांव मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से उसे बहलाकर सुनसान स्थान तीरथ के खेत मे ले गया जहां उसने  पहले अप्राकृतिक दुष्कर्म किया इसके बाद मासूम को ब्लडिंग होने के बाद मृतक अभय शाह परिजनों को बताने की धमकी देने लगा। हत्यारे बालक ने बताया कि उसके दुष्कर्म का राजफास ना हो और राज को छिपाने पहले मासूम का गला दबाकर सांसों को बंद किया उसके बाद पास में स्थित ईट भट्ठा से ईट पत्थर लाकर उसके चेहरे पर पटक बिगाड़ दिया ताकि आसानी से उसकी पहचान ना हो सके। 

एसपी के निर्देशन मे सीएसपी व तीन टी आई मिलकर किए विवेचना

  मासूम हत्यकांड की सूचना उपरांत व उपरांत मौके पर वीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर मौके पर पहुंचे थे  साथ  ही एफएसएल टीम के डॉक्टर, फिंगर प्रीन्ट के एक्सपर्ट तथा रीवा डॉग बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया। तत्पश्चात  घटना की पतासाजी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री  पाठक मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली वैढन अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी. सिंह जुट गए और 36घंटे के अंदर नाबालिक हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके सही स्थान पर भेज दिया गया।  अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया है। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पाई गई साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 377 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की धारा बढाई गई है।

इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी कोतवाली वैढन *अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी. सिंह, उनि उदयचंद करिहार, उनि रामजी शर्मा, उनि उपेन्द्रमणि शर्मा सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, बी.पी. कोल, पिन्टू राय, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अवधेश पटेल, प्रआर पंकज सिंह, अरूण पटेल, आरक्षक जितेन्द्र सिंह सेंगर, अभिमन्यू, दिलीप धाकड़, कमल जागीरदार एवं विकास तिवारी की भूमिका रही।