पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा बुजुर्गाे की सहायता के लिये चलाये जा रहे सीनियर सिटिजन हेल्प डेस्क का जिले में दिखने लगा प्रभाव
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा बुजुर्गाे की सहायता के लिये चलाये जा रहे सीनियर सिटिजन हेल्प डेस्क का जिले में दिखने लगा प्रभाव
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा बुजुर्गाे की सहायता के लिये चलाये जा रहे सीनियर सिटिजन हेल्प डेस्क का जिले में दिखने लगा प्रभाव
KTG समाचार राजेश वर्मा सिंगरौली
पुुलिस अधीक्षक के सीनियर सिटिजन हेल्प डेस्क बुजुर्गो को मिल रहा लाभ।
पुलिस अधीक्षक मो यूसुफ कुरैशी की इस पहल की हो रही सराहना।
दिनांक 23.05.2023 को पीडित बुजुर्ग बाबूनन्दन उपाध्याय पिता स्व. रामदुलारे उपाध्याय निवासी ग्राम धतुरा थाना बैठन द्वारा अपने लडके कृष्णकुमार उपाध्याय, बहु किरण उपाध्याय एवं नाती प्रिंस उपाध्याय के विरुद्ध पारिवारिक समस्याओं एवं झगडा विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो० युसूफ कुरैशी के समक्ष अपनी पीडा व्यक्त की गई।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा बुजुर्ग की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुये तत्काल थाना प्रभारी वैढन एवं चौकी प्रभारी खुटार को निर्देशित कर बुजुर्ग के पुत्र कृष्णकुमार उपाध्याय, बहु किरण उपाध्याय एवं नाती प्रिंस उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तलब करने हेतु निर्देशित कर तीनों को तलब किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा समस्त (परिवार को पीडित बुजुर्ग बाबूनन्दन उपाध्याय की देखभाल करने के संबंध में काउंसलिंग कर पीडित के परिवार को बुजुर्ग पिता की अच्छे से देख-भाल करने हेतु आवश्यक समझाईस देते हुये बताया गया कि देख-भाल न करने पर आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी,।
उक्त कार्यवाही के उपरांत कृष्णकुमार उपाध्याय एवं उसकी बहु किरण उपाध्याय खुशी-खुशी एक साथ घर पर रहने, झगड़ा विवाद न करने एवं बुजुर्ग पिता बाबूनन्दन उपाध्याय की अच्छे से देखभाल करने की बात कहीं गयी पीडित बुजुर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष वृद्धावस्था के कारण पीठ एवं कमर में दर्द की बात बतायी गयी।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये चौकी प्रभारी खुटार के साथ भेजकर जिला अस्पताल बैढन से उपचार कराया गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली की पहल से आवेदक बाबूनन्दन उपाध्याय अपने पुत्र कृष्णकुमार उपाध्याय एवं बहु किरण उपाध्याय के साथ खुशी खुशी अपने घर चले गये।