भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत हर्रई, लगभग 16.5 लाख की राशी का आहरण।

शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद पंचायत की हर्रई ग्राम पंचायत आज कल भ्रष्टाचार के चलते सुर्खियों में है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत हर्रई, लगभग 16.5 लाख की राशी का आहरण।

KTG समाचार शिवपुरी ब्यूरो रिपोर्ट=

शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद पंचायत की हर्रई ग्राम पंचायत आज कल भ्रष्टाचार के चलते सुर्खियों में है।

जैसे उक्त जानकारी की शिकायत लोगों ने जिला कलेक्टर से की तो कुछ हद तक बिना मूल्यांकन, बिना गुणबत्ता को ध्यान में रख कर सरपंच ने जल्दबाजी में करा डाले काम।

*ग्राम पंचायत हर्रई में किए गए कामों में हेर फेर कर लाखों की राशि का आहरण किया गया जो निम्न अनुसार बिल बाउचर, दिनांक, जगह सहित है।*

1.अब इस पानी की टंकी और होदी को ही देख लीजिए जो कागजों में स्वीकृत तो शासकीय स्कूल के पास हुई है परंतु बना कहीं और ही दी बो भी कब? जब शिकायत जिला कलेक्टर को पहुंची तो बिना मूल्यांकन बिना गुणवत्ता के ही बना डाली पानी की टंकी। जो कि 15 वाँ वित्त आयोग से स्वीकृत राशि 1.29 लाख है जबकि सरपंच के द्वारा दिनांक 18/01/2023 को बिना मूल्यांकन किये व्हाउचर क्रमांक 12 से राशि 1,00,430/- रूपये आहरण कर लिये गये, जिसकी पुष्टि जाँच कर की जा सकती है।

2. यह है कि ग्राम पंचायत हर्रई में वर्ष 2020-21 में चैक डैम स्वीकृत किया गया था जो कि चैक डैम निर्माण जगदीश यादव के खेत के पास सिलपरी स्वीकृत किया गया था जिसकी स्वीकृत लागत 14.12 लाख रुपये है जिसका जनपद पंचायत के दवारा 6.00 लाख रूपये राशि प्रथम किस्त का ग्राम पंचायत को राशि जारी कर दी गयी थी जबकि सरपंच के द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर बिना कार्य के एवं बिना मूल्यांकन के 6.00 लाख रुपये राशि आहरण कर ली गयी है जब इस संबंध में शिकायत जिला कलेक्टर  से की तब सरपंच के द्वारा उक्त कार्य की बोल्डर भरकर जल्दी। बिना मापदण्ड के पूरा करा दिया गया। 30 मीटर के स्थान पर 20 मीटर ही बनाया जो कि सही जगह पर भी नहीं बनाया गया है सरपंच के द्वारा आम रास्ते में ही चैक डैम का निर्माण कार्य करा दिया गया। चैक डैम की राशि आहरण दिनांक 07/10/2022 को व्हाउचर क्रमांक 2 से राशि 78,150/- एवं व्हाउचर क्रमांक 01 से राशि 70,200/-, व दिनांक 12/10/2022 में व्हाउचर कमांक 03 से राशि 74,700/- दिनांक 18/10/2022 से व्हाउचर क्रमांक 8से राशि 92.785/- व व्हाउचर क्रमांक 9 से राशि 93,375/- व दिनांक 22/02/2023 से व्हाउचर क्रमांक 15 में राशि 90,000/- रूपये व व्हाउचर क्रमांक 16 से राशि 66000/- रुपये बिना मूल्यांकन के आहरण कर लिये गये है। जिसकी पुष्टि जाँच करा कर की जा सकती है।

3.  यह है कि ग्राम पंचायत हर्रई में वर्ष 2022-23 में ग्राम के मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट (L.ED) लाईट स्वीकृत करायी गयी थी। जो कि 15 वॉ वित्त आयोग से स्वीकृत की गयी थी जिसकी स्वीकृति राशि 2.48 लाख रुपये थी। जिसका सरपंच दद्वारा दिनांक 18/10/2022 को व्हाउचर क्रमांक 10 से राशि 1,70,000/- रुपये 15 वो वित्त आयोग से निकाले एवं दिनांक 24/02/2023 को व्हाउचर क्रमांक 20 से राशि 74,980/- 14 वॉ वित्त आयोग से आहरण किये गये जबकि स्वीकृत कार्य 15 वॉ वित्त में स्वीकृत था उसके उपरांत भी 14 वॉ वित्त से राशि का आहरण किया गया जबकि 14 वा वित्त योजना बिगत 2 से 3 वर्ष पूर्व ही शासन के द्वारा बंद कर दी गयी इस अनिमित्ता की जाँच से पुष्टि की जा सकती है। हर्रई पंचायत का भ्रष्टाचार यहीं नहीं थमा अगर पोस्ट मार्टम किया जाए तो पेज कम पड़ सकता है। तमाम प्रकरण और हर्रई ग्राम पंचायत में हुआ भ्रष्टाचार देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश सरकार को कितना चूना लगाया गया है।