ओलावृष्टि एवं तेज पानी से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान।
बिन मौसम बरसात ने हर जगह बिना कटी फसलों को काफी नुकसान हुआ। चाहे वह बैराड़ क्षेत्र हो बदरवास नुकसान कहीं ज्यादा तो कहीं कम स्वाभाविक सी बात है।
KTG समाचार शिवपुरी:
खाद उर्वरक वाले ने अपने पैसे ले लिए, बीज वाले ने अपना हिसाब चुकता किया, लाइट वाले ने अपना हिसाब पूरा किया जब बात किसान जो भारत का अन्न दाता है तो उसे अपनी महनत का दाम मिलने की बजाह मौसम की मार झेलनी पड़ी है।
ओलावृष्टि एवं तेज पानी से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान।
बदरवास। बदरवास तहसील में लगभग संपूर्ण ग्रामों में भारी तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बड़ी लगभग धनिया की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है एवं गेहूं की फसल में भी 70 परसेंट नुकसान हुआ है जिससे किसान भारी दुखी है। किसानों ने अपने हल्का पटबारी एव बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को अबगत कराया है कि हमारी फसले पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है जिसका प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाया जाए। सोमबार रात में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि खेतो में खड़ी धनिया गेहू की फसल नष्ट हो चुकी है मौसम तो लगभग 2 दिन पहले से पानी की भरमार को फसल में नुकसान हो रहा था लेकिन आज ओलावृष्टि से फसल पूर्ण खराब हो चुकी है और किसान भी बहुत परेशानी से गुजर रहा है उसका भी बुरा हाल है। प्रशासन को जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानो को मुआवजा दिलाने में शीघ्रता दिखानी चाहिए जिससे उसका विश्वास प्रशासन और सरकार पर बना रहे जिससे किसान अपने परिश्रम का उचित लाभ मिल सके