आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
बिगत दिनों से आ रही मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आज फिर से सौंपा ज्ञापन।
रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन
जागरण प्रतिनिधि खनियाधाना-मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम तहसील कार्यालय पर पहुंचकर तहसीलदार की अनुपस्थिति में कार्यालय में पदस्थ बाबू अमित जैन को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए शासकीय सुविधाओं का लाभ अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति दिया जाए एवं उन्होंने अपनी मांग में विभाग की ओर से कम से कम ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कराया जावे और 10 वर्ष के अनुभव, शिक्षा और वरिष्ठता के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक पद पर बिना किसी परीक्षा के सीधे पदोन्नति की जाए खनियाधाना तहसील की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ शिवपुरी के बैनर तले सोपे ज्ञापन में अपनी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि हम मजबूर होकर अपने भविष्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए माननीय न्यायालय की शरण में पहुंचेंगे ज्ञापन सौंपते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष स्वीटी पांडे सचिव पुष्पा परिहार अर्चना वर्मा सरोज लोधी रुबीना खान प्रवेश जाटव एवं इंदू सेन सहित समस्त क्षेत्र की कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रही